स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल (TNA News Network ): अरीना ग्रुप ने हाल ही में मॉडल्स फोटोशूट किया है। जिसमें भोपाल की मॉडल एक्टर नम्रता सोनी ट्रेडिशनल ऑउटफिट दिखाई दे रहीं है।

मॉडल ने येलो लहंगा पहनकर अलग अंदाज़ में शूट कराया है। नम्रता सोनी कई फैशन शोज में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुईं है। दीपिका चंचलानी ने मॉडल का मेकअप किया है। दीपिका एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट है। उन्होंने दिल्ली से इसके लिए एडवांस कोर्स किया है।

वहीं इस ट्रेडिशनल फोटोशूट को कुलदीप साहू ने कैमरे में कैद किया है। कुलदीप एक फैशन फोटोग्राफर है, उन्होंने फोटोग्राफी का कोर्स मुंबई से किया है।


