मुंबई/भोपाल: (TNA News Network) म्यूजिक इंडस्ट्री में फिमेल म्यूजिक कम्पोजर को आना चाहिए आगे अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए। जिस तरह से आज के समय में महिलाओं का सभी कार्यों में योगदान देखने को मिलता है वैसे ही म्यूजिक इंडस्ट्री में फीमेल म्यूजिक कम्पोजर की संख्या ना के बराबर है उन्हे आगे आना चाहिए और अपने सपने पूरा करना चाहिए यह कहना है गायक और म्यूजिक कंपोजर प्रतीक गांधी का जिन्होंने खास बातचीत के दौरान अपने करियर से जुड़े अनुभव सांझा किए ।

हाल ही में प्रतीक का रिलीज हुआ गीत ‘आबाद’ भी उनके लिए बाकी गीतो की तरह खास हैं प्रतीक बताते है जैसे मेरे पहले सभी गीतो में मेने गाने के साथ म्यूजिक दिया वैसे ही गीत आबाद में भी म्यूजिक दिया है।
इंडस्ट्री में स्ट्रांग बनो:
प्रतीक का कहना है की इंडस्ट्री में न्यू कमर का स्रवई करना बेहद मुश्किल होता है क्युकी जब व्यक्ति बाहर से आकर खुद को स्थापित करता हेतू काफी समस्याओं से जूझना पड़ता साथ ही फाइनशंली और फैमिली स्पोर्ट होना बेहद जरूरी है मेरी इस जर्नी में में मेरी फैमिली ने बहुत साथ दिया और में स्ट्रॉन्ग बना रहा।
प्रतीक बताते हैं राजस्थान से उनका गहरा रिश्ता है क्युकी राजस्थान उनकी जन्मभूमि है । प्रतीक का यह भी कहना है की बेशक अभी राजस्थान उनके गीतो में राजस्थानी टच देखने को मिलता है ।