स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल। (TNA News Network) ग्रैंड ब्यूटी अवॉर्ड (जीबीए) ने महिलाओं को मेकअप की इंटरनेशनल ट्रेंनिग दिलाई है। हाल ही जीबीए के ट्रेंनिग टूर में शामिल 30 प्रतिभागियों ने दुबई में मेकअप की ट्रेंनिग की है। टीएनए बॉलीवुड से बातचीत करते हुए जीबीए कि डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने बताया कि हम लगातार ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़ी महिलाओं को इंटरनेशनल ट्रेंनिग दिलवा रहे है ताकि दुनिया ट्रेंड्स में शामिल अलग-अलग तरह के मेकअप को सीख सके। मोनिका ने बताया इस बार ट्रेंनिग टूर में हम 30 मेकअप आर्टिस्ट शामिल रहे जिनमें मध्यप्रदेश के साथ देश के अन्य प्रदेशों की भी महिलाओं ने इंटरनेशनल ट्रेंनिग की है। मोनिका ने बताया की दुबई में आयोजित दो दिवसीय मास्टर ट्रेनिग क्लासेस में एक दिन लंडन मेकअप स्कूल और दूसरे दिन इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट जिया सोसा ने प्रतिभागियों को मेकअप की मास्टर क्लास दी है।
खबर का वीडियो यहां देखें – TNA Bollywood
मोनिका शर्मा बताती है कि हम लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंटरनेशनल और नेशनल लेवल की मास्टर मेकअप ट्रेंनिग कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। उन्होंने बताया कि पहले भी भोपाल में ब्राजीलियन मेकअप आर्टिस्ट एड्रियाना डियाज़ से भी महिलाओं को मेकअप की मास्टर क्लास दिलवा चुके है। मोनिका ने बताया कि वह मेकअप आर्टिस्ट को मास्टर ट्रेंनिग देकर बॉलीवुड में भी भेजेंगी।
इन्हें दी गई मास्टर ट्रेंनिग :
दुबई में हुईं दो दिवसीय इंटरनेशनल मस्टर मेकअप क्लास में सुरभि जसरोटिया, दीपेश सिंह कल्पना, गुप्ता, प्रीति शर्मा, आरुष शर्मा, चेतन्य शर्मा, प्रेमा ओझा, गुरप्रीत कौर, तनुश्री, पूजा, संजीव, शिल्पा, नैना, ज्योति गुजर, तनिषा, राजेश्वरी, ट्विंकल,किरण, शिफ्फू खान, मोनिका शर्मा, ओम शर्मा
कौशल्या, जुलेखा खातून, हर्षल, प्रतिभा, प्रतीक्षा, शहनाज, नदीम और अन्य को मास्टर ट्रेंनिग दी गई है।

.
