स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network ) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पे एक स्टोरी पोस्ट की थी।
जिसमे उन्होंने प्यूमा की तरफ तंज कस्ते हुए लिखा था की ‘प्यूमा इंडिया शायद आपको पता होगा की मेरी फोटो के ज़रिये अपनी कंपनी का प्रमोशन करने से पहले आपको मेरी परमिशन लेनी चाइये में आपकी ब्रांड अम्बस्सडोर नहीं हु
और अब ये खबर सामने आ रही है की अनुष्का शर्मा ने ने येसब फैंस का अटेंशन ग्रैब करने के लिए किया था।
हाल ही में अब अनुष्का ने प्यूमा के साथ हाथ मिला लिया अब अनुष्का शर्मा प्यूमा ब्रांड को प्रमोट करेंगी और ये बात उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी शेयर कर ये गुड न्यूज़ अपने फैंस को दी और इस बात पर प्यूमा ने भी मौहर लगादी।
