स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA news network) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने अलग लुक और अनोखे अंदाज़ के लिए काफी फेमस है। और अपनी बेटी वामिका की सेफ्टी को लेकर अनुष्का अक्सर पैप्स पर नाराज़ होती है।

हाल ही में प्यूमा कंपनी के एक पोस्ट पर अनुष्का ने गहरी नाराज़गी जताते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी पोस्ट की जिसमे उन्होंने प्यूमा कंपनी को टैग कर लिखा शायद आपको ये पता होगा की मेरी इस फोटो को अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल करने से पहले आपको मेरी परमिशन लेनी चाहिए में आपके ब्रांड की अम्बैसडर नहीं हु। इस बात का आप ख़ास ध्यान रखे।

दरअसल प्यूमा कंपनी ने अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए अनुष्का की फोटोज का इस्तेमाल करलिया पर उनसे इस चीज़ के बारे में कोई परमिशन नहीं ली . जिस बात से अनुष्का काफी नाराज़ है और उन्होंने प्यूमा के खिलाफ स्टोरी पोस्ट कर उन्हें दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।