स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस स्टार प्लस के फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान होगया है।

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। बतादे बिग बॉस 13 में देवोलिना को उनके बेवाक अंदाज़ के लिए लोगो ने उन्हें काफी पसंद किया।
शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग देवोलिना का नाम जुड़ा था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि देवोलिना सिद्धार्थ को पसंद करती हैं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इस बात को खारिज कर दिया था। हालांकि बैक इंजरी के चलते देवोलिना को शो से क्विट करना पड़ा।

अब एक्ट्रेस की यह तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि देवोलिना शादी करने वाली हैं।
देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी ब्राइडल मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देवोलिना और उनका परिवार हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस हल्दी के आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं परिवार के सदस्य उन्हें हल्दी लगा रहे हैं। देवोलिना की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपना प्यार और स्नेह देवोलिना पर दिखा रहे है।
