स्टोरी: अतुल श्रीवास्तव
भोपाल/मुंबई। (TNA News Network) साल 2022 में बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। इनमें से अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 भी शामिल है अजय देवगन की यह फिल्म रिलीज के 25 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। फिल्म ने 25वें दिन 1.61 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक की कुल 211.36 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2.200 करोड़ रुपए की उनकी तीसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म तन्हाजी अनसंग वायरल और फिल्म गोलमाल अगेन ने 200 करोड रुपए की थी।

दृश्यम 2 के आगे नहीं टिक पाई कोई फिल्म
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है। 16 दिसंबर को विकी कौशल की फिल्म ‘गोविंदा’ नाम मेरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है । 23 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अभी तक अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के आगे कुछ फिल्मे रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।