स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/मुंबई: (TNA News Network) बिगबॉस 13 की फेम शहनाज गिल अपने टॉक शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर चर्चा में है। बतादे शहनाज़ कौर गिल ने पिछले दो साल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
शहनाज़ न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस है बल्कि वो बेहद सरल और सुन्दर विचार रखने वाली इंसान भी है।

हलाकि बीते एक साल में शहनाज़ की ज़िन्दगी में बहुत से उतार चढ़ाओ देखने को मिले लेकिन शहनाज़ आज के दिन में खुद को जिस तरह से संभाल कर और समझ के चल रही है। इसके के लिए ये कहना गलत नहीं होगा की उन्होंने एक अलग ही मिसाल कायम करदी है।
फैंस ने उनको हर रूप में देखा है कभी खिल-खिला के हस्ते तो कभी उस हसी के पीछे दर्द छुपाते बतादे 1 साल पहले
2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत होगयी थी। जिसके बाद शहनाज़ पूरी तरह से टूट चुकी थी क्युकी सिद्धार्थ शुक्ला न सिर्फ शहनाज़ गिल के बेहद अच्छे दोस्त थे बल्कि उनमें में प्यार का एक खूबसूरत रिश्ता भी था। जिसका इज़हार शहनाज़ ने अपने नेशनल टेलीविज़न शो ‘मुझसे शादी करोगे’ पर खुल कर जय भानुशाली के सवाल पूछने पर किया था। हालांकि सिद्धार्थ ने इस बात पर कभी खुल के कुछ नहीं की लेकिन ये बात पूरी दुनिया को पता थी की सिद्धार्थ के दिल में शहनाज़ के लिए क्या जगह थी!

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ ने लगभग 2 महीने के बाद सिद्धार्थ शुक्ल के लिए एक ट्रिब्यूट सांग बनाया जिसमें उन्होंने इस बात का दवा किया की सिद्धार्थ उनके पास ही है। हाल ही में शहनाज़ ने अपने टॉक शो में आयुष्मान खुराना से बातचीत करने के दौरान अपने इस गहरे दर्द को बयां किया शहनाज़ ने कहा की मेरी भी लाइफ में एक ऐसा इमोशनल मूमेंट आया लेकिन में कभी किसी को बता न सकी क्योंकि लोग ऐसा लिखते थे की ये संपेथी लेती है। मैं खुद कभी-कभी किसी को जज नहीं करती हूं। और ना करना चाहिए, आप भगवान नहीं है। आपको नहीं पता की अगला क्या सह रहा है। फिर उन्होंने बताया की कैसे लोग उन्हें जज करते है। की वो संपेथी ले रही है। हमेशा कमरे में बने रहने के लिए ऐसा करती है। जिसके बाद शहनाज़ भावुक हो गई। शहनाज़ ने आयुष्मान से ये भी कहा की वो पहले इंसान है जिनसे वो अपना दर्द बाँट रही है और कहा की वो एक अच्छे इंसान है।
