रिपोर्ट: भूमि गायकवाड़
भोपाल/मुंबई: (TNA News Network) आज-कल रीमिक्स (Remix) सॉन्ग का ट्रेंड हर तरफ़ काफी जोर-शोर से चल रहा हैं। और ये कहना गलत नहीं होगा की, फिर से हमारी पीढ़ी पुराने गानों की तरफ़ बढ़ रहीं है, या यू कह ले की, वो दौर भी क्या दौर था! उस समय के गानों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। पुराने समय के गाने भावनात्मक रूप से सभी के दिलों को छू लिया करते थे। ऐसे ही इन दिनों एक पुराना गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे’ चर्चाओं में है। टीएनए बॉलीवुड की इस खास रिपोर्ट में आपको बताएंगे गाने से जुड़ी कुछ खास जानकारी…

दरअसल दिलों को छू लेने वाला उस दौर का गाना (मेरा दिल ये पुकारे) फिर से सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इस गाने से जुड़ी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। आपको बता दें की यह गाना फिल्म नागिन का है, जो 1954 में रीलीज हुई थी, इसे हमारे देश की ख्यात गायिका लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, इस गाने में अपने अभिनय से चार चांद लगाने वाले, उस समय के मशहूर कलाकार वैजन्ती माला और प्रदीप कुमार पर फिल्माया है। इस गाने के रच्यता राजिंदर कृष्णा है।
यह गाना उस समय का अपने आप में ही ब्लॉकबस्टर रहा है, इसे 12 साल में 2 करोड़ से 10 लाख तक व्यूज भी मिल चुके है।

अब इस गाने ने एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बनाई है, इन दिनों यह गाना एक पाकिस्तानी टिकटोकर आयशा की वजह से सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है। कुछ समय पहले ही आयशा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसमें आयशा एक खूबसूरत कुर्ती के लिबाज़ में ‘मेरा दिल ये पुकारे, गाने के रीमिक्स वर्जन पर शादी के एक फंक्शन में डांस करती हुई नजर आईं, उनका डांस देख लोग आयशा के इस अंदाज पर फिदा हो गए, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया, लोगों को डांस के साथ गाने का ये रीमिक्स काफी पसंद आया है।
भारत में ‘टिकटोक’ पर है प्रतिबंध, इसके बाद भी यहां वायरल हुआ यह गाना :
पाकिस्तान से वायरल हुए वीडियो ने पहले पाकिस्तान में टिकटोक एप्प के जरिए जगह बनाई। जब टिकटोक वीडियो तेजी से वायरल हुआ तब यह इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉट्स के जरिए भारत तक आ पहुचां। अब कई बड़े सोशल मीडिया हैंडल, न्यूज़ अकाउंट इस वीडियो को पोस्ट कर रहे है। पाकिस्तानी लड़की आयशा और गाना इतना वायरल हो चुका है कि मोबाइल पर इंस्टाग्राम स्क्रोल करते ही आपकी यह गाना सुनने को मिल ही जायेगा। इसके साथ अब कई मॉडल एक्टर, यूट्यूब भी इस गाने के साथ वीडियो बना रहे है।
कच्चा बादाम के बाद इतना पसंद किए जाने वाला दूसरा है यह वीडियो:
कुछ महीने पहले ‘कच्चा बादाम’ ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी। यह गाना भी लोगों के जुबान पर चढ़ा था। ‘मेरा दिल ये पुकारे’ ये गाना ‘कच्चा बादाम’ के बाद से दूसरा है। जिसे लोग इतनी भारी संख्या में पसंद कर रहे है।
