स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल: (TNA News Network) राजधानी भोपाल में आयोजित ‘रन भोपाल रन’ में प्रदेश के टीम इन्फ्लुएंसर एसोसिएशन ऑफ़ भोपाल और अपना भोपाल की पूरी टीम ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आपको बता दें राजधानी भोपाल के नागरिक अपने सेहत के प्रति जागरूक रहे इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक्टविटिज में टीम इन्फ्लुएंसर एसोसिएशन ऑफ़ भोपाल और अपना भोपाल की पूरी टीम हिस्सा लेकर उन्हें जागरूक करती है। रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता के इवेंट “रन भोपाल रन” का आयोजन किया गया जहां पर सुबह 5 बजे से ही टीटी नगर स्टेडियम में प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था। सुबह 6 बजे से शुरू हुई दौड़ 8 बजे के बाद तक चली, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने शामिल होकर शहर वासियों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने का मैसेज दिया।
टीएनए बॉलीवुड से बातचीत के दौरान डॉ अरुणेश्वर ने बताया की दौड़ 10 किमी की आयोजित हुई है। जो सुबह से टीटी नगर स्टेडियम से प्रारम्भ होकर, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, रेतघाट से होते हुए कर्बला पंप हाउस पहुंचकर यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।

साथ ही डॉ अरुणेश्वर ने बताया की दूसरी दौड़ 5 किमी की हुई। जो सुबह 7 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ हुई, जो मेन गेट, कम्युनिटी हॉल पोस्ट ऑफिस, रंगमहल, पलाश होटल, बाणगंगा चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, किलोल पार्क तिराहा पहुंचकर यू-टर्न लेकर पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, रंगमहल चौराहा, थाना टीटी नगर चौराहा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई।

“रन भोपाल रन” के जरिए स्वास्थ्य के ख्याल रखने का संदेश:
आधुनिक युग में एक आम नागरिक के जीवन ने फिजिकल एक्टिविज में कमी देखने को मिल रही है। इसके फलस्वरूप शरीर में विभिन्न प्रकार के रोगों का उतपन्न हो जाना है। डॉ. अरुणेश्वर सुनहरा एमबीबीएस डॉक्टर है। और वह समझते है कि हम रोजमर्रा की भागदौड़ और बिगड़े खान-पान की व्यवस्था से अपने आप को कैसे स्वास्थ्य रख सकते है। डॉ. अरुणेश्वर रनिंग को सबसे पोषक एक्सरसाइज मानते है। उन्होंने बताया कि हम नियमित एक्सरसाइज़ और रनिंग से अपने शरीर को कई बीमारियों से दूर रख सकते है।