10 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित होगा ग्रैंड ब्यूटी अवॉर्ड शो, 200 पार्टिसिपेंट्स के साथ देश का पहला ब्राइडल कॉम्पिटिशन।
स्टोरी: शिखा द्विवेदी
भोपाल। (TNA News Network) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड (GBA) का आयोजन होगा जिसमें पूरे देश से ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़ी महिलाएं शामिल होंगी। भोपाल के एक हॉटेल में पत्रकार वार्ता के दौरान जीबीए की डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने बताया कि जीबीए सीजन 8 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगी। वहीं यह कार्यक्रम 10 जनवरी को भोपाल में आयोजित होगा जिसमें पूरे देश से ब्राइडल कॉम्पिटिशन के लिए 200 पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे। मोनिका शर्मा ने कहा देश में पहली बार किसी ब्राइडल कॉम्पिटिशन इतने पार्टिसिपेंट्स शामिल होने जारहे है। मोनिका ने बताया कि आज हमने पार्टिसिपेंट्स के ऑडिशन किए है।
आपको बता दे इससे पहले भी जीबीए के बैनर तले देश के अलग-अलग शहरों में ब्राइडल कॉम्पिटिशन आयोजित हो चुके है। जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्रीज के सितारों में शिरकत की है। मोनिका शर्मा ने कहा कि वह नारी शक्ति कार्यक्रम को भी चलाती हैं। और उनका मानना है कि नारी को शशक्त करने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभावान महिलाओं को मचं प्रदान करती है जिससे वह अपनी प्रतिभाओं को सामने ला सकें। मोनिका ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन में जीतने वाले प्रतिभागी को दुबई की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी।