स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल: (TNA News Network)- बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘दा कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर चर्चा में आगयी है। जानकारी अनुसार इज़राइल फिल्म निर्माता नादव लेपिड और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख ने ‘दा कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर प्रोपोगेंडा कहा है .
बतादे ये फिल्म 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता और पलायन को दिखाती है।

हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वे फिल्म फेस्टिवल के समापन के दौरान नादव लेपिड ने मूवी को लेकर कहा की ‘दा कश्मीर फाइल्स’ देख हम सभी डिस्टर्ब और शॉक्ड थे। ये मूवी हमें वल्गर और प्रोपगैंडा बेस्ड लगी। इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल के लिए ये फिल्म सही नहीं है। आगे लेपिड ने ये भी कहा की मैं अपनी फीलिंग्स को खुले तौर पर शेयर कर रहा हूं, क्योंकि ये इवेंट इसीलिए है कि हम आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और उसपर चर्चा करते हैं। इस इवेंट में द कश्मीर फाइल्स से हम सभी परेशान हो गए। ये हैरान करने वाली मूवी थी।
नादव लेपिड की इस कड़ी टिप्पड़ी के बाद अनुपम खेर से लेकर अशोक पंडित तक ने इस बात का विरोध किया और दर्शन कुमार ने भी कहा कि फिल्म अश्लीलता पर नहीं, रिएलिटी पर है।
बतादे इस फिल्म की तारीफ खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी उन्होंने कहा था कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि इससे सच बाहर आता है। हालांकि, इस फिल्म को न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में बैन भी किया गया था।
‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और भाषा सुंबली सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई। ये मूवी कम बजट में बनी थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई (290 करोड़ रुपये) की थी।