स्टोरी: यश पाल सिंह ठाकुर
भोपाल/मुंबई (TNA News Network ) हिंदुस्तान का दिल जीतने वाली सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के बाद अब सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी कुछ इसी अंदाज में आ रही है फिल्म 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। जिसमें लीड रोल में सलमान और शाहरुख है फिल्म में शाहरुख कैमियो रोल करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर सलमान खान जासूस की भूमिका में नजर आएंगे और एक बार फिर से शाहरुख ‘टाइगर 3’ में सलमान की मदद करेंगे
जानकारी के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान पाकिस्तान में गिरफ्तार हो जाएंगे जिसके बाद शाहरुख जेल तोड़ते हुए उनको लाने की कोशिश करेंगे शाहरुख बाइक से जेल में एंट्री मारेंगे और सलमान को निकालेंगे। हाल ही में टाइगर 3 का एक सनसनीखेज सीन लीक हुआ है जिसमें शाहरुख सलमान को पाकिस्तान की जेल तोड़कर निकलते हुए नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि ये बाइक चेज सीक्वेंस गदर 2 के हैंडपंप उखाड़ने के सीन से भी ज्यादा सनसनीखेज होने वाला है।