एक टीवी शो में सनी देओल ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ बॉलीवुड के मुद्दों पर भी बात की
भोपाल/मुंबई (TNA News Network ) सनी देओल अपनी अगली फिल्म गदर-2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं इस फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है।
सनी गदर-2 के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे है. इसी दौरान एक न्यूज चैनल टीबी शो में उन्होनें कहा की मैं नहीं चाहता था कि गदर-2 बने पर कहानी लिखी गई. फिल्म बनी. फिल्म 22 साल बाद आ रही है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. मेरे लिए तारा सिंह एक ऐसा किरदार है जो हर आदमी देखना चाहता है. सकीना का किरदार ऐसा है जो पति से प्यार करती है. दो किरदार हैं एक पाकिस्तान से और दूसरा हिंदुस्तान से. सारी चीजें जोड़कर ये फिल्म यही बताती है कि परिवार ही एक है।
आगे सनी कहते हैं कि जिस तरह से मैं एडवांस बुकिंग सुन रहा हूं, उससे तो लगता है फिल्म हिट होने वाली है. थिएटर्स में लोग जाने वाले हैं. फिल्म को एंजॉय करने वाले हैं. मैं अगर देखूं तो फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो उस तरह का लोगों को एक्शन और कहानी भी देखने को मिलेगी. उनका फूल मनोरंजन होगा।
अगर धर्मेंद्र एक्टिंग में नहीं होते तो आप कहां होते ?
जहां पापा होते, वही हम होते. पापा ने जो किया वही मैं करता. अगर पापा एक्टिंग में नहीं होते तो मैं भी नहीं होता. पापा ने एक्टिंग की तो हमने भी की पिता से बच्चों में टैलेंट आता है इसी तरह हमारे अंदर भी आया.
नेपोटिज्म पर बोले सनी
नेपोटिज्म के बारे में सनी कहते हैं कि ये वो लोग फैलाते हैं जो फ्रस्ट्रेटेड हैं वो ये नहीं समझते कि अगर वो अपने बच्चों के लिए नहीं करेगा तो किसके लिए करेगा. कामयाब वही होगा जिसके अंदर टैलेंट होगा. मैंने अपने बच्चों को लांच किया.अगर मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा.