भोपाल। (TNA News Network) एमपी के गाडरवारा में पहली बार रॉयल डाँस एकेडमी के द्वारा हुए ब्यूटी एवं डाँस कांटेस्ट में गाडरवारा सहित जबलपुर, भोपाल, नरसिंहपुर जैसे प्रदेश के अन्य ज़िले और बड़े-छोटे शहरों से शामिल प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

ब्यूटी एवं मॉडलिंग कंटेस्ट में जबलपुर, भोपाल से आए जजेस की उपस्थिति में गाडरवारा की गरिमा तिवारी ने “मिस गाडरवाड़ा 2023” जीत कर पहला मिस गाडरवारा का ख़िताब अपने नाम किया। गाडरवारा में इस तरह का डाँस चैंपियनशिप एवं मिस, मिसेज़ एन्ड बेस्ट किड्स 2023 का आयोजन पहली बार आयोजित हुआ।